Sonebhadra: पूर्वांचल नव निर्माण मंच की समीक्षा बैठक में सिंचाई, पेयजल शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली बिल का उठा मुद्दा।

पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग कर रहे सामाजिक संगठन पूर्वांचल नव निर्माण मंच की समीक्षा बैठक सिंचाई डाक बंगले पर संपन्न हुई।

दिनेश पाण्डेय: पूर्वांचल नव निर्माण मंच के जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा ( शनि) के नेतृत्व में वाराणसी से आये पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय महासचिव विजयानंद मिश्रा का नगर में जोरदार स्वागत किया गया। सिंचाई डाक बंगले पर स्थापित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रीय महासचिव विजयानंद मिश्रा ने संगठन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने नगवां व घोरावल विकास खंड के किसानों के लिए सिंचाई तथा पेयजल आपूर्ति की ज्वलंत समस्या पर चर्चा करते हुए बताया कि सैकड़ों गांव असिंचित हैं, जहां लोगों को पेयजल के लिए भी साल के छः महीने संघर्ष करना पड़ता है। यही कारण है कि कृषि भूमि होने के बावजूद ज्यादातर किसान आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हो पा रहे हैं और अशुद्ध जल पीकर गंभीर बिमारी का शिकार हो रहे हैं। सुमित मिश्रा ने बिजली बिल में आयी छूट का मुद्दा भी उठाया और बताया कि जब सरकार छूट दे रही थी तब ज्यादातर किसानों का धान बिक्री नहीं हो सका था। यदि बिक भी गया था तो भुगतना नहीं मिला था, जिसके कारण ज्यादातर किसानों को छूट का लाभ नहीं मिल सका। पूर्वांचल नव निर्माण मंच के छात्र नेता अभय पटेल ने सोनभद्र में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए बताया कि जनपद के पहाड़ी इलाकों में दर्जनों गांवों में सरकार ने अस्पताल तो बना दिया है और वहां बाकायदा डाक्टरों की नियुक्ति भी कर दी गई है। लेकिन धरातल पर स्थिती कागजों से विपरीत है। गांवों के अस्पतालों पर तैनात डाक्टर अस्पताल पर नहीं जाते हैं। संविदा पर तैनात कंपाउंडर वगैरह ही गांव में अस्पताल चला रहे हैं। अभय पटेल ने यह भी दावा किया कि नगवां चतरा, घोरावल, चोपन, कोन आदि विकास खंडों को दुरस्थ गांवों के विद्यालयों पर शिक्षकों की अनुपस्थिति का भी दावा किया । अभय पटेल ने दावा किया कि शिक्षकों और डाक्टरों की अनुपस्थिति के कारण शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का स्तर लगातार गिरता जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में। बैठक में उठे मामलों को गंभीरता से सुनते हुए मंच के महासचिव विजयानंद मिश्रा ने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई हेतु यथासंभव लिफ्ट, तथा बांध बनवाने हेतु जिम्मेदार विभाग को लिखा जायेगा। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैनात डाक्टरों और अध्यापकों को चिंहित करते हुए सरकार को कारवाई हेतु लिखा जायेगा। विजयानंद मिश्रा ने कहा कि जनहित में पूर्वांचल नव निर्माण मंच सदैव संघर्ष करता रहा है आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गई, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंच के समर्थन को लेकर मंत्रणा हुई।
राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष राम सेवक पटेल ने भी पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय महासचिव विजयानंद मिश्रा जी से मुलाकात कर राजनीतिक और सामाजिक चर्चा किया।
इस मौके पर रणजीत सिंह, प्रवीण सिंह,चन्द्रभान सिंह, पवन शुक्ला, मूरली सिंह चौहान , विकास पाण्डेय, मनोज शर्मा, अशोक पाठक, बबूंदर यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे