आज दूसरी बार पाकिस्तान के पीएम बनेंगे शहबाज शरीफ

 

शहबाज शरीफ सोमवार (4 मार्च) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी सोमवार अपराह्न तीन बजे राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान शहबाज को पद की शपथ दिलाएंगे. सूत्रों ने बताया कि समारोह में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होंगे.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ विपक्ष की नारेबाजी के बीच नवनिर्वाचित संसद में आसानी से बहुमत हासिल करने के बाद रविवार को दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए. वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज शरीफ (72) को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले, जो सदन का नेता बनने के लिए आवश्यक मतों से 32 अधिक हैं.

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार एयाज सादिक ने नतीजों की घोषणा करते हुए शहबाज को पाकिस्तान का 24वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया. पीएम चुने जाते ही विक्ट्री भाषण के दौरान शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया.

शहबाज ने कहा कि कश्मीर और गाजा दोनों को आजाद कराने की जरूरत है. उन्होंने नेशनल असेंबली के सदस्यों से अपील करते हुए कहा, ‘आइये हम लोग साथ आएं फिलिस्तीनियों और कश्मीरियों की आजादी के लिए एक प्रस्ताव पारित करें.’

शहबाज शरीफ ने गाजा और कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की भी अपील की है. इस दौरान शहबाज ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं. साल 2030 तक जी20 देशों में पाकिस्तान को शामिल कराना भी उनका लक्ष्य है.