मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना।
दिनेश पाण्डेय: ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के मार्गदर्शन में सतत् आजिवीका विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ओबरा गाँव (पनारी) में बकरी के दूध से साबुन निर्माण एवं मशरूम उत्पादन के लिए समूह की महिलाओं के एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को विकास भवन मे मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार और उपायुक्त स्वत: रोजगार रमेश कुमार यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया,इस विषय पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने विस्तार से जानकारी दिया, साथ ही यह भी बताया कि बकरी के दूध से साबुन बनाने के लिए 30 महिलाएँ घुवास कला और मशरूम उत्पादन के लिए सुकृत मे 30 महिलाएँ जा रही हैं, इसके अलावा अदाणी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास, जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना और कौशल प्रशिक्षण & रोजगार के क्षेत्र में सतत प्रयासरत है।
इस अवसर पर एन.आर.एल.एम. जिला प्रबंधक एम.जी.रवी, CLF ओबरा से पूनम जी एवं रिंकी जी, ग्राम पंचायत सदस्य पनारी भगत गिरी, संजू कुशवाहा और समूह से जुड़ी अन्य महिलाएँ उपस्थित रही।