बीसलपुरः एआरपी मुईन खाँ सहित 33 प्रधानाध्यापकों को किया गया सम्मानित

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। निपुण भारत कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एआरपी मुईन खाँ एवं 33 प्रधानाध्यापकों को गोमती सभागार पीलीभीत में सीडीओ व बीएसए के द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

निपुण भारत कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एआरपी मुईन खाँ एवं 33 प्रधानाध्यापकों को गोमती सभागार पीलीभीत में सीडीओ व बीएसए के द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में बीसलपुर की निशा, मृदुला, भुविन्दर वीर, त्रिभुवन वर्मा, मो नफीस, गौरव, कमलेश शर्मा, राम रक्ष, गुरु गोविंद, नाजिर सहित 33 प्रधानाध्यापकों ने अपने अपने विद्यालयों को निपुण बनाने पर सम्मान प्राप्त किया।