बीसलपुर: बरामद हुई मकसूदापुर से चोरी की गई ट्राली
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। मकरंदापुर चैराहे पर एक ट्राली रिपेयर की दुकान से शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव मकसूदापुर से चोरी की गई ट्राली बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गांव मकसूदापुर निवासी सुनील कुमार राठौर पुत्र रामसागर की ट्राली 19 फरवरी की रात को चोरी हो गई थी। सुनील कुमार ने ट्राली चोरी की तहरीर बंडा थाने में दी और ट्राली को काफी तलाश किया किन्तु कोई पता नहीं चला। इसी बीच रहमान गंज निवासी उनके एक रिश्तेदार ने मकरंदपुर चैराहे पर उनकी ट्राली मौजूद होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी ट्राली की पहचान की। ट्राली बरामद होने की सूचना बंडा थाने में दी। सूचना मिलते ही सुनील कुमार को लेकर बंडा पुलिस मकरंदपुर चैराहे पर दिलवाग सिंह की दुकान पर पहुंची। दिलवाग सिंह ट्राली रिपेयर का काम करते हैं। दिलबाग सिंह ने बताया कि ट्राली दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव खरदाह निवासी मुकेश कुमार पुत्र गेंदनलाल द्वारा उनकी दुकान पर रिपेयरिंग के लिए खड़ी की गई है। फिलहाल बंडा पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी हुई है।