प्रयागराज: कमल किशोर को निशक्तजन कमेटी कांग्रेस का प्रदेश सलाहकार नियुक्ति किया गया

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ लखनऊ मनीष प्रसाद श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रयागराज के दो लोगों को पदभार सौपा है जिसमें प्के वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर कमल जी को  ( प्रदेश सलाहकार ) और दूधनाथ जी को  ( शहर अध्यक्ष ) बनाए जाने का पत्र जारी किया है. शहर के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो द्वारा प्रयागराज के दोनों महानुभावों को बधाई दी गई जिसमें मंडल प्रभारी विमल किशोर, विक्रम गुप्ता, शैल सिंह,राधा जायसवाल, भैरव सिंह, प्रीति रानी, शहनाज खान सहित सभी लोगों ने खुशी जाहिर किया है।