लोकसभा चुनाव 2024: घमंडिया गठबंधन के चश्मे का नंबर अभी तक नहीं बदला-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों का दौरा करके कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं. इसी क्रम में वो दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि चुनाव की वजह से मोदी काम कर रहा है लेकिन उन्हें पता ही नहीं है कि 10 सालों में कितने चुनाव आए और चले गए.

उन्होंने कहा, “घमंडिया गठबंधन की नींद खराब हो गई है. उनको समझ ही नहीं आ रहा कि इतनी तेज़ी से भी काम हो सकता है क्या? वो कह रहें हैं चुनाव की वजह से मोदी काम कर रहा है लेकिन 10 सालों में ना जाने कितने चुनाव चले गए लेकिन इनके चश्मे का नंबर नहीं बदला. वो अभी भी Negative है. कांग्रेस के लोग चुनावी घोषणाएं की सरकार चलाते थे. घोषणा कर करके घोंसले में घुस गए. हमारी सरकार जिस योजना का शिलान्यास करती है उसका लोकार्पण भी करती है.”

उन्होंने आगे कहा, “पहले delay होता था अब delivery होती है. पहले विलंब होता था अब विकास होता है. कांग्रेस से 7 दशक तक जो गड्ढे खोले थे वो अब तेजी से भरे जा रहे हैं. अगले 5 साल तक इस नींव पर बुलंद इमारत खड़ी करना है. मेरा सपना है 2047 तक हमारा देश विकसित हो. समस्या को संभावना में बदल देना मोदी की गांरटी है. न मैं छोटा सोच रखता हूं. 2047 में हिन्दुस्तान को विकसित भारत देखना है.”

पीएम मोदी ने कहा, “हम और मनोहर लाल जी मोटरसाईकिल से घुमते थे दोनों. मनोहर जी के नेतत्व में विकास हो रहा है. लोग यहां आने से बचते थे इस पुरे इलाके को असुरक्षा समझा जाता था. 2014 से पहले का जमाना जरा याद कीजिए. पहले की सरकार एक छोटा काम करके 5 साल उसकी डुगडुगी बजाती थी. 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है. न ही मैं मामूली सपने देखता हूं और न ही मामूली संकल्प करता हूं. मुझे 2047 में विकसित भारत देखना है.”