देश में कब और कैसे होंगे लोकसभा चुनाव? जानें
आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग ने सोमवार (11 मार्च) को दिल्ली के विज्ञान भवन में अहम बैठक की. इस मीटिंग में देश के तमाम राज्यों से आए चुनावी पर्यवेक्षक मौजूद रहे. चुनावों की तारिखों के ऐलान से पहले हो रही इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से बुलाई गई इस बैठक में आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कैसे चुनाव संपन्न करवाना है और कैसे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करवाना है जैसे मुद्दों को लेकर भी मंथन किया गया.
विज्ञान भवन में हुई इस बैठक के बाहर जो होर्डिंग लगा है, उस पर साफ तौर पर लिखा कि यह मीटिंग लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी हो रही है. इस साल लोकसभा के साथ कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं, जिनकी तरीखों का ऐलान लोकसभा चुनाव के साथ ही किया जाएगा.
इस बैठक से पहले चुनाव आयोग की टीम ने अलग-अलग चुनावी राज्यों का दौरा किया. इस दौरान टीम ने तमाम चुनावी राज्यों में पहुंचकर चुनाव की तैयारी को का जाएजा लिया और कई अहम बैठकें भी कीं. माना जा रहा है इलेक्शन कमीशन चुनावों की तारीखों का ऐलान तभी करेगा, जब खाली पड़े दो चुनाव आयुक्तों के पद पर नियुक्ति हो जाएगी.