पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने उन्हें 10 साल तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का मौका दिया-राहुल कस्वां

 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झटका लगा है. वहां के चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने संसद सदस्य पद के साथ बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. यह घोषणा उन्होंने सोमवार (11 मार्च, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए की.

बीजेपी से जाते वक्त उन्होंने एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी जिक्र किया. उन्होंने इस दौरान दोनों दिग्जों का आभार प्रकट किया और कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने उन्हें 10 साल तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का मौका दिया.

राहुल कस्वां के पोस्ट में लिखा गया, “राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं. राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं.”

चूरू से पूर्व सांसद ने आगे कहा- सारे बीजेपी परिवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 साल तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया. मेरे चूरू लोकसभा परिवार का भी विशेष आभार, जिन्होंने मुझे हमेशा बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.

बीजेपी से अलग होने के ऐलान से जुड़े एक्स पोस्ट के कुछ ही देर बाद राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए. पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी में राज्य इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. कांग्रेस के चिह्न वाले पटका पहनाकर इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने उनका स्वागत किया.