मीरगंज: फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने दो स्मैक तस्कर युवक दबोचे, दोनों से 50 ग्राम स्मैक बरामद कर विधिक कार्यवाही उपरांत भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस का लगातार अपराधियों की धर पकड़ का अभियान जारी है। मंगलबार को भी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा और दोनों के पास से 25-25 ग्राम स्मैक बरामद कर एनडीपीएस की धारा में मुकददमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। बरामद की गयी स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 06 लाख रूपये कीमत बताई जाती है।
फतेहगंज पश्चिमी थाना के प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय को मंगलबार को सुवह के समय रहपुरा रोड से होकर दो तस्करों के गुजरने की मुखविर से सूचना मिली। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने थाना के एसआई राजेश कुमार व एचसीपी अनुज कुमार व अनिल कुमार एवं कांस्टेवल रजत कुमार व कपिल कुमार एवं मोहम्मद इरशाद को साथ लेकर रहपुरा रोड पर मंदिर के समीप चैकिंग शुरू कर दी कि इसी दौरान वहां से गुजरने के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर पुलिस ने जामा तलाशी ली तो उन दोनों हिरासत में लिए गये युवकों के पास 25-25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम पता सैफ शेख पुत्र स्वर्गीय नत्थू शेख निवासी बार्ड नंबर 11 मोहल्ला नई बस्ती कस्बा फतेहगंज पश्चिमी व दूसरे ने मोहम्मद फैजान पुत्र रियासत अली बार्ड नंबर 08 मोहल्ला अंसारी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली का निवासी बताया। और पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकददमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही उपरांत जेल भेज दिया।
थाना फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि जेल भेजे गये दोनों स्मैक तस्करी के अभियुक्तों को रहपुरा रोड पर मंदिर के समीप से हिरासत में लिया गया था। और जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बरामद की गयी स्मैक को बरेली महानगर के बारादरी क्षेत्र के श्यामतगंज चैराहे से उस्मान नाम के व्यक्ति से खरीदा जाना बताया और वह दोनों इस स्मैक को फुटकर में बेंचने हेतु ले जा रहे थे। पुलिस आरोपियों को स्मैक बेंचने वाले युवक की जांच पड़ताल में जुट गयी है।