हरिद्वारः चोरी की योजना बना रहे चार आरोपी गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान हरकी पैड़ी के पास धनुष पुल के पूर्वी किनारे पर सिंचाई विभाग की गुमटी में चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किए गए अमर सिह पुत्र गंगाराम निवासी जगदीशपुर गार्डन टपरी रोड निकट डेराबन्दा नवाज थाना सदर जनपद सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी विष्णुगार्डन कनखल, सोनू पुत्र हरिराम निवासी डंधेडा थाना नागल जिला सहारनपुर उ.प्र.हाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार, करन पुत्र जगराम निवासी भूपतवाला व निखिल पुत्र राकेश निवासी लालजीवाला  के कब्जे से ब्लड कटर व बाइक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण रतूड़ी, कांस्टेबल शिवशंकर व मान सिंह शामिल रहे।