इटौंजाः नगर पंचायत का 11 करोड़ रूपए से होगा कायाकल्प

विधान केसरी समाचार

इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ जिले की इटौंजा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मंगलवार को इटौंजा नगर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर विधायक ने शिलान्यास किया। बता दें कि इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार अवस्थी कमल ने नगर पंचायत में केन्द्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं से पूरे नगर पंचायत इटौंजा का संपूर्ण विकास करने के लिए नगर पंचायत परिसर में योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम किया। जिसमें मुख्य अतिथि बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने फीता काटकर कई योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं इटौंजा नगर की जनता को संबोधित करते हुए बीकेटी भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि मोदी व योगी सरकार ऊपर से लेकर निचले पायदान तक के हर एक व्यक्ति व हर वर्ग के लोगों की गारंटी लेती है तथा मोदी जी के राज्य में आज भारत का नाम विश्व पटल पर है दुनिया के लोग आज भारत में आना चाहते हैं मोदी ने सभी वादे पूरे किए हैं योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त कर दिया हैं आज उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है आम नागरिक खुश है राम मय है विधायक ने कहा कि 11 करोड़ रुपए की लागत से इटौंजा नगर में कान्हा गौशाला, पेयजल, जल निकासी, पानी टंकी, इंडिया मार्का हैंडपंप, सड़क नाली, इंटरलॉकिंग सड़क, लाइट अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। वहीं इस मौके पर विधायक योगेश शुक्ला ने नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार अवस्थी कमल के साथ में फीता काट कर योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक योगेश शुक्ला, चेयरमैन अवधेश अवस्थी कमल,अनुज सिंह,अरूण अवस्थी,आशीष त्रिवेदी अंशु, आकांक्ष मिश्रा, मनीष, विशू पांडेय, अंकुर गुप्ता, इटौंजा नगर पंचायत कर्मचारी,सभासद अन्य लोग मौजूद रहे।

पूरी इटौंजा नगर पंचायत का विकास करना है मेरी पहली प्राथमिकता

इटौंजा नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार अवस्थी कमल ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई कई योजनाओं से इटौंजा नगर पंचायत का कायाकल्प किया जायेगा, इटौंजा में विकास की गंगा बहेगी। जिसमें सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की समस्या है उसका निदान पहले किया जायेगा तथा सड़क बनाई जाएंगी, नालियों का निर्माण किया जायेगा, जगह-जगह लाइट लगाई जाएंगी, इंडियामार्का हैंडपंप भी लगाए जायेंगे एवं पानी की टंकी व पाइपलाइन सहित अन्य कई विकास कार्य किए जायेंगे। एक कान्हा गौशाला का निर्माण किया जायेगा,इन सभी कार्यों से इटौंजा में विकास की गंगा बहेगी जिससे इटौंजा नगर पंचायत सुंदर स्वच्छ व रात में जगमग होगी। जल्द ही विकास कार्य का काम चालू कर दिया जायेगा आने वाले बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास पर काम करती है मोदी और योगी सरकार हर एक व्यक्ति की गारंटी लेती है और आम जनमानस एवं लोगों के लिए अच्छा कार्य कर रही है इटौंजा नगर पंचायत में संपूर्ण विकास हम करेंगे।