Sonebhadra: डीपीआरओ विशाल सिंह का हुआ गैर जनपद तबादला नमिता शरण बनी सोनभद्र की महिला डीपीआरओ।

दिनेश पाण्डेय: तात्कालिक प्रभाव से नमिता शरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, सम्बद्ध पंचायतीराज निदेशालय को शासकीय कार्यहित में स्थानान्तरित कर जनपद सोनभद्र में एतद्वारा तैनात किया जाता है। नमिता शरण, को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करें। लगातार सुर्खियों में बना रहा पंचायती विभाग चुनाव आचार संघीता के पहले हुआ तबादला।