Sonebhadra: थाना पिपरी अंतर्गत तुर्रा चौराहे से डैम को जाने वाले रास्ते पर कोयल लदी ट्रेलर पेड़ से टकराने से टेलर में लगी आग।

दिनेश पाण्डेय/मनोज

सूचना पर पहुची दमकल की गाड़ी आग पर पाया काबू हताहत होने से बचा।

ट्रेलर में आग लगने के बाद ड्राईबर मौके से हुआ फरार।

पुलिस एवं दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।