खनन क्षेत्र में एक बार फिर हादसा होने पर मचा हड़कंप।
दिनेश पाण्डेय: जनपद में हादसा अब एक आम बात हो गयी हैं चाहे क्रेशर हो या पत्थर खदान हादसा होने पर परिजनों को कर लिया जाता है हाई जैक इतना ही नहीं बिल्ली मारकुंडी से लेकर ओबरा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का जिम्मेदार विभाग है मानक को ताक पर रखकर आवाज तरीके से हो रहे हैं पत्थर और क्रेशर की खदानें लोडर से दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत जे०एस माइनिंग के प्रथम क्रेशर पर कार्य के दौरान हुआ हादसा। मृतक युवक लोडर आपरेटार था, हादसे के वक्त दूसरा व्यक्ती चला रहा था लोडर।मृतक युवक राम वृक्ष यादव पुत्र गुपुत नाथ यादव उम्र 31 वृष निवासी ग्राम कनहरा थाना चोपन का रहने वाला है।सूचना के बाद मौक़े पर पहुंचीं ओबरा पुलिस। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का मामला।