तिलोई: विश्व गौरिया दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को तिलोई रेन्ज परिसर मे वन क्षेत्राधिकारी जहीर मिर्जा के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें विलुप्त हो रही गौरैया चिड़िया के संरक्षण को लेकर चर्चा की गई।तथा उनकी संख्या बढ़ाने के उपायों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।तिलोई वन रेन्ज परिसर में आयोजित गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी जहीर मिर्जा ने गौरैया की संख्या को बढ़ाने के उपायों को बताते हुए कहा कि मकान की छतों के पक्की हो जाने से गौरैया के आवासों की दिक्कत हो गई।इसलिए सभी लोग अपने घरों में वैकल्पिक घोंसलों की व्यवस्था करें।ताकि विलुप्त हो रही गौरैया चिड़िया को संरक्षित किया जा सके।इसके अलावा मकानों की छतों पर अनाज और पानी रखें तथा पर्यावरण को सुरक्षित कर जीव जंतुओं के अनुकूल बनाने के बेहतर प्रयास करें।वन क्षेत्राधिकारी तिलोई जहीर मिर्जा ने जनसमान्य से विलुप्त होती जा रही नन्ही सी गौरैया चिड़िया को बचाने में अहम योगदान दिए जाने की अपील की है।बताते चलें कि गौरैया चिड़िया का पृथ्वी पर प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में बड़ा योगदान है।आज के बदलते परिवेश में गौरैया चिड़िया ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक देखने को नहीं मिल रही है।दुर्भाग्य है कि इनकी संख्या दिन बाद दिन कम होती जा रही है।इस मौके उप वनाधिकारी सचिन गौतम बीट प्रभारी रामराज यादव, वन रक्षक मुकेश यादव,महेन्द्र प्रताप सिंह समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।