शुकुलबाजार: होली व ईद का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है-एसडीएम

 

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना परिसर में होली व ईद के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली व ईद मनाने की अपील की। एसडीएम मुसाफिरखाना व सीओ ने त्यौहार के साथ साथ लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए लोगों से बातचीत भी की। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अनुभव कनौजिया ने कहा कि होली व ईद का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कस्बों और गांवों में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील की।

सीओ अतुल सिंह ने कहा कि होली , ईद पर्व व लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है। बैठक के दौरान किसान नेता देवी दयाल शर्मा ने एसडीएम को बताया कि चैराहा पर लगने वाली होली के लिए गांव के बाहर अलग जमीन चिन्हित कर दें ताकि रोड पर अतिक्रमण न हो और होलिका दहन में परेशानी नहीं होगी। थाना अध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने भी पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली व ईद त्यौहार व चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की। इस मौके पर एसआई राम जी सिंह, रामकरन, किसान नेता शेषनाथ तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल, ग्राम प्रधान रामसुंदर यादव,भाजपा नेता महेंद्र शुक्ला , सहित समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।