सजंय कुमार रिपोर्टर
दोनो गम्भीर रूप से घायल गाड़ी के उड़े परखच्चे।
होली के पर्व पर झूम रहे थे बाइक सवार दोनो ।
लोगो की मदद से दोनो को हॉस्पिटल भेजा जा रहा है लेकिन एम्बुलेंस अभी नही पहुची।
आज के दिन कौन रहेगा अपने होस में सब तो होली के रंग में डूबा है।
पुलिस को भी सूचना दे दिया गया हैं और मौके पर पहुच भी गयी हैं।