Sonebhadra: रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बसौली गांव में होली के दिन बैगा बस्ती में हुई नंदू की हत्या।

दिनेश पाण्डेय

होली के दिन रात्रि में 11:00 बजे नंदू को मारा गया

सूचना पर पहुंचे गांव के प्रधान व परिजन

इसकी जानकारी ग्रामीण पुलिस को सूचना दी गई

मौके पर सीओ ,कोतवाल, सर्किल इंचार्ज मौजूद।

नंदू बैंगा पुत्र रामरोस निवासी बसौली उर्म 40 वर्ष

शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी भेजा हैं।

सूत्रों द्वारा पता चला कि इस हत्या में एक को गिरफ्तार भी किया गया हैं।