प्रयागराजः आरपीएल टूर्नामेंट कमेटी ने कराया रोजा इफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। रसूलपुर प्रीमियर लीग (आरपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने सोमवार को खिलाड़ियों के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया। टूर्नामेंट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रॉकी खान के रसूलपुर स्थित आवास पर आयोजित रोजा इफ्तार में प्रतियोगिता की आठों टीमों के कप्तान, कोच और खिलाड़ी शामिल हुए। इफ्तार और नमाज के बाद सभी ने मुल्क की सलामती और आपसी भाई-चारा बढ़ाने के लिए दुआ मांगी। हर साल होली पर आयोजित होने वाली लीग का आयोजन इस बार रमजान के कारण होली में न होकर ईद के दूसरे दिन शुरू होगा, जो तीन दिन चलेगा।

इफ्तार में आयोजन सचिव एवं क्षेत्रीय पार्षद वसीम अहमद (गुड्डू), हफीज खान, अकरम खान, शाहिद कमाल खान (बब्लू), रियाज खान, कुतुबुद्दीन, रॉकी खान, नईम उल्ला, मो. असलम, मो. शफीक, फरदीन जलाल, एहतेशाम सिकरा, इनायत रसूल आदि शामिल हुए।