नीमगांव खीरीः स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां

विधान केसरी समाचार

नीमगांव खीरी। ब्लाक बेहजम के नीमगांव क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी गांव नगरों में साफ सफाई के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं यहां तक की सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के सफलता के दवे भी किए जा रहे हैं जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं बेहजम ब्लॉक के नीमगांव क्षेत्र व्यासपुर गांव में नहीं हो रही साफ सफाई स्वच्छता के नाम पर उड़ाई जा रही धज्जियां व्यासपुर गांव में नियमित साफ-सफाई नहीं होती है। इससे कई जगहों पर गंदगी के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है व्यासपुर गांव में सार्वजनिक रास्तों पर एकत्रित गंदगी की सफाई न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिम्मेदार लोगों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है गांव को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य शासन ने सफाई कर्मियों की नियुक्ति की थी, लेकिन कार्य के प्रति लापरवाह बने सफाई कर्मी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।