तिलोई: अब ड्रोन से खाद व कीटनाशक का छिड़काव कर सकेंगे किसान
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। फसल को कीटों से बचाव व किसानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कृषि विभाग ने नई तकनीक का ईजाद किया है।किसान अब कीटनाशक छिड़कने वाली मशीन से नहीं,बल्कि ड्रोन के उपयोग से कीटनाशक दवा,नैनो शक्ति यूरिया व नैनो शक्ति डीएपी का छिड़काव कर सकते हैं।इससे किसानों को कई फायदे होंगे। गुरूवार को इसके लिए जुआरी फॉर्म हब लिमिटेड के शाखा मोहनगंज परिसर में स्वयं सहायता समूह जय मां काली की सदस्य श्रीमती अर्चना पाण्डेय को ड्रोन हैंड ओवर किया गया।
पारादीप फॉस्फेट लिमिटेड की ओर से जुआरी फार्म हब लिमिटेड शाखा मोहनगंज परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ।जिसमें किसानों को ड्रोन के उपयोग से कई फायदे बताए गए।गौरतलब हो कि पहले किसानों को फसल की बुआई से लेकर कटाई तक काफी समय लग जाता था।जिससे कारण किसानों को कोई अन्य कार्य करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता था।ऐसे में अब किसान सरकार द्वारा संचालित नई व आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घंटों का कार्य मिनटों में कर रहे हैं।बात यदि कृषि तकनीकों की करें तो अब ड्रोन का इस्तेमाल काफी बढ़ गया।फसलों में उर्वरक व कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए अब ड्रोन का उपयोग तेजी से किया जा रहा है।गोष्ठी में जुआरी फॉर्म हब लिमिटेड के एरिया मैनेजर अनिल कुमार मौर्य,सुमन कुमार,एके शुक्ला,विजय तिवारी,दुर्गेश यादव तथा किसान अवधेश त्रिपाठी,आरएस शुक्ला,सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।