फुरसतगंज: अज्ञात वाहन ने ली पिता पुत्र की जान, मचा कोहराम

विधान केसरी समाचार

फुरसतगंज/अमेठी। फुरसतगंज थाना क्षेत्र के ग्राम निगोहाँ चैराहे पर बीती देर रात बुधवार को निगोहा निवासी मोहम्मद नसीम उम्र 65 वर्ष पुत्र मोहम्मद अजीज ,मोहम्मद सईद उम्र 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद नसीम को अचानक रात्रि में सोते वक्त उलझन हुई तो अपने पुत्र मोहम्मद सईद से बाहर टहलने के लिए कहा तो बेटा मोहम्मद सईद पीता को जैसे ही घर से महज 50 मीटर की दूरी रायबरेली सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर पंहुचा ही था कि तभी जायस से रायबरेली की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं स्थानीय लोगों ने जब देखा तो मौके पर 108 एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी फुरसतगंज ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मोहम्मद नसीम को मृत घोषित कर दिया वहीं मोहम्मद सईद को जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।