जायस: कोतवाली की नाकाम पुलिस: तीन सप्ताह बाद कुएं से बरामद हुई युवक की लाश
विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। जायस कोतवाली क्षेत्र के गांव राजापुर मजरे बेलवा हसनपुर मे तीन सप्ताह पूर्व गायब युवक की आज गांव के समीप ही कुंए मे हुई बरामद लाश पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्मार्टम के लिए समय से चेत जाती स्थानीय पुलिस तो बच सकती थी युवक की जान परिजनों ने पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप। बताते चलें कि गांव राजापुर मजरे बेलवा हसन मे 6 मार्च को गाव के पित्तर दीन उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र श्री श्याम बिहारी किसी कार्य को लेकर घर से निकला था फिर वापस नही आया ! परिजनो ने काफी खोजबीन की फिर भी कुछ पता न चला तीन दिन बाद 9 मार्च को परिजनो ने थाना कोतवाली जायस मे तहरीर दी गुम शुदी लिखने के लिए परिजनो को पुलिस की काफी मशक्कत भी करनी पडी पुलिस ने गुमशुदी तो लिख ली !
परिजनों की माने तो कोई भी पुलिस कर्मी जांच के नाम पर उसके घर तीन सप्ताह तक जाना मुनासिब नहीं समझा आखिर कार आज सुबह ग्रामीण खेत आदि देखने निकल तो गांव के कुए के पास पहुंचे तो देखा कि कुंए मे एक लाश पड़ी है! ग्रामीणों ने इस बात को गांव मे बताया तो काफी संख्या से लोग पहुंच गये ! और ग्रामीणो ने जायस प्रभारी कोतवाली श्री रवि कुमार सिंह को सूचना दी मौके पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और परिजनों ने उसकी पहचान पित्तर दीन के रूप मे किया।, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्रभारी कोतवाली रवि कुमार सिंह ने बताया कि कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी आवश्यक कार्यवाही है वह की जायेगी !