दिनेश पाण्डेय: थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 154/2024 धारा 419, 420, 495,120बी, 467, 468, 471 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण जो लोगों को मूर्ख बनाकर पैसा लेकर शादी करवाने वाले गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। 1.संतोष पुत्र श्रीनाथ नि0 सरैया पड़रछ थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष, 2.कोशिला पत्नी संतोष नि0 सरैया पड़रछ थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष, 3. पार्वती पत्नी लालता सिंह नि0 केवाल थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष को पार्वती के दूकान के सामने बग्घा नाला चोपन से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी।