फरीदपुर: पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
फरीदपुर/बरेली। थाना पुलिस द्वारा स्मैक तस्करों के खिलाफ छेड़े गए गिरफ्तारी अभियान के तहत तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर तीन स्मैक तस्करो को 220 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ग्राम बेहरा के स्मैक तस्कर तैमूर उर्फ भोला एवं अन्य के जेल से छूटकर आने पर क्षेत्र में फिर से स्मैक का गोरख धंधा फिर शुरू हो गया जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई स्मैक तस्कारो के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। 29 मार्च को थाना पुलिस टीम ने ग्राम रामपुरिया पुलिया के समीप एक मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर ग्राम बेहरा निवासी नूर हसन पुत्र मेहदी हसन को 110 ग्राम स्मैक बेचने ले जाते हुए गिरफ्तार किया।
वही बीसलपुर रोड स्थित अंडर बाईपास के निकट स्मैक तस्कर तालिब पुत्र जसरूद्दीन निवासी मोहल्ला ऊंचा को 110 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसी की निशान देही पर पुलिस टीम ने मोहल्ला ऊंचा नई बस्ती भूरेखा गोटिया निवासी उसका साथी रुकशाद मंसूरी पुत्र राजा हुसैन को भी उसके मकान से छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया सभी अभियुक्तों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।