आजमगढः छात्रों को अच्छे संस्कार के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करना उनके भविष्य के लिये आवश्यक- संजय कुमार राय प्रबंधक
विधान केसरी समाचार
आजमगढ़। आजमगढ़ बाबा बैजनाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं हुनर महासंग्राम पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजानंद राय क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय थे। अतिथियों ने छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार राय द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार राय ने कहा आज के नौनिहाल देश के भविष्य हैं बच्चों में अच्छे संस्कार के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करना उनके जीवन के लिये अति आवश्यक है जिसमें शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यालय परिवार उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। प्रबंधक ने सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।