Sonebhadra: दरोगा, लेखपाल सहित दबंगो को न्यायपालिका ने एससी एसटी में किया तलब।

मामला बीजपुर के ग्राम अंजनी का है।

धीरज पाण्डेय: घटना 27-8-2023 को मुन्ना सिंह गोड़ की जमीन में लगी धान की फसल को समय करीब 3:00 बजे दोपहर वहां के रसूखदार प्रभावशाली व्यक्ति बालेश्वर सिंह अपने साथ अमिताभ चांद दरोगा बीजपुड़,लेखपाल राजेश चौबे,विकास चौबे,संतोष यादव को अपने प्रभाव में लेकर जेसीबी लेकर आए और बिना किसी आदेश के जबरन गुंडई के बल पर मुन्ना गौड़ के खेत में लगी धान की फसल को जेसीबी से खुदवा कर जमीन पर पिलर लगा दिए जब पीड़ित व उसके घर वालों ने ऐसा करने से मना किया तो एसआई अमिताभ चंद लेखपाल राजेश चौबे,संतोष यादव,विकास चौबे व बालेश्वर सिंह ने मुन्ना सिंह व उनके घर वालों को सबके सामने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज दिए व मार पिट कर,जान माल की धमकी दिए जिस संबंध में थाना बीजपुर में एप्लीकेशन देने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तब मुन्ना सिंह ने अपने विद्वान अधिवक्ता अनिल कुमार मौर्य के माध्यम से माo न्यायालय एससी/एसटी सोनभद्र के समक्ष परिवाद दाखिल किया जिसमें प्रथम दृष्टिया अपराध गठित होने पर माo न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को धारा 504 506 आईपीसी और 3(1) जी एससी एसटी एक्ट में तलब किया गया है।