कन्नौज: धार्मिक स्थल और कोचिंग सेंटर के पास शराब ठेका खुलने से उठे विरोध के स्वर
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/कन्नौज । नगर के मोहल्ला बनवारी नगर में मुख्य मार्ग से प्रवेश द्वार पर अंग्रेजी शराब का ठेका खुलने से लोग परेशान है इसी संबंध में आज स्थानीय विधायक अर्चना पांडेय जी से मिलकर लोगो ने लिखित शिकायत की और जल्द से जल्द ठेका को कही अन्य जगह स्थानांतरित करने की बात कही ।
मोहल्ला बनवारी नगर में पुराना सौरिख बस स्टाफ के पास काफी समय से शराब का ठेका है उसी के आगे क्त कमला सिंह का महिला अस्पताल व कोचिंग सेंटर है वहीं उसके आगे हनुमान मंदिर है जिस वजह से वहां शराबियों के आवागमन से वातावरण प्रदूषित और अराजक तत्वों से भरपूर बना रहता है आय दिन मारपीट लड़ाई झगडे होते रहते हैं । जिस वजह से मोहल्ले वासी को परेशानी बनी रहती है । आज इसी मुद्दे को लेकर मोहल्ले वासी और नगर के समाजसेवी व्यक्तियों ने पुराने सौरिख बस स्टाफ पर धरना प्रदर्शन कर एवं दुकाने बंद रखकर अपना विरोध जताया और छिबरामऊ की विधायिका अर्चना पाण्डेय जी और उपजिलाधिकारी छिबरामऊ से अंग्रेजी शराब की दुकान हटवाने को लेकर लिखित शिकायत की इस मौके पर डा कमला सिंह, राजा शुक्ला जिलाध्यक्ष भाकियू किसान , शम्मी दुबे सभासद , मोहित दुबे , ओमकांति, वर्षा भदौरिया, अरिमित भदौरिया, बीना गुप्ता , राहुल सिंह ,हिमांशु चैहान, आलोक, अंकित, विश्वनाथ गुप्ता, मोनू अरोरा आदि लोग मौजूद रहे।