प्रतापगढ़ः नाबालिग किशोरी से जबरिया शारीरिक संबंध बनाने के मामलें में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़/बाबागंज। रिश्तेदार के घर आकर नाबालिग किशोरी को डरा धमका कर एक युवक सम्बन्ध बनाता रहा। सम्बंध बनाने से किशोरी गर्भवती हो गई। गर्भ ठहरने से जब किशोरी की हालत खराब हुई तो परिजन उसको अस्पताल ले गए। जहां पर उसने एक मृत बच्ची को जन्म दिया। किशोरी के परिजन जब आरोपी युवक के रिश्तेदार के यहां उलाहना देने गए तो आरोपी युवक के परिजनों ने किशोरी के परिजनों को मारने के लिए दौड़ा लिया। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महेशगंज थाना क्षेत्र के रायअसकरनपुर गांव में अमेठी जनपद के जरौटा गांव का रहने वाला गोलू मिश्र अपने मौसा सुरेंद्र के यहां आता जाता रहता था।इस बीच वह गांव की ही एक नाबालिग किशोरी को डरा धमकाकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाने लगा। जिससे किशोरी गर्भवती हो गई। बीते बुधवार को किशोरी की हालात खराब हुई तो परिजन उसको लेकर सीएचसी महेशगंज गए। जहां पर उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। जहाँ पर किशोरी ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया।पीड़िता के परिजन जब इस बात की उलाहना देने सुरेंद्र के पास गए तो सुरेंद्र सहित उनके घर वालों ने पीड़िता के परिजनों को मारने के लिए दौड़ा लिया।। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गोलू, सुरेंद्र समेत हौसला प्रसाद, धनपति उर्फ लक्ष्मीना और सुनीता के खिलाफ रेप, पास्को एक्ट सहित कई सारी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।