प्रतापगढः रिहायसी छप्पर और खपरैल में लगी आग से गृहस्थी खाक
विधान केसरी समाचार
कोहड़ौर/प्रतापगढ़। जिले में कोहड़ौर थाना क्षेत्र के पूरे मनिकंठ (धन्नीपुर) गांव में सोमवार को दिन में लगभग पौने चार बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से दो सगे भाइयों की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार शिवराम सुत राम नरेश के रिहायसी छप्पर में पहले आग लगी। तेज हवा से आग की लपटें सामने स्थित उनके भाई राम चन्द्र के रिहायसी खपरैल को भी अपनी जद में ले लिया। दोनों परिवारों के घर के लोग बाहर खेत में थे। उस समय बिजली नहीं थी।पिता राम नरेश ने बताया कि दोनो के दो दो बकरी के बच्चे जल गए। इसके अतिरिक्त बिस्तर, कपड़े, चारपाई, सायकिल, नगदी, छोटे मोटे आभूषण व मोबाइल आदि के अतिरिक्त खाद्य सामग्री जल गई।
सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची। इसके पहले गांव वाले इकट्ठा होकर हैंडपम्प से बाल्टी में पानी लेकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बगल के दूसरे छप्परों को गिरा कर लोगों ने दूर कर दिया जिससे आग गांव की तरफ बढ़ने से रुक गयी। देर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने घर के सामने सुलग रही नीम की डालियों में लगी आग को बुझाया। गांव के लक्ष्मण तिवारी ने लेखपाल हिमांशु सरोज को मोबाइल से सूचना दिया। हालांकि लेखपाल ने मीटिंग में होने के कारण बाद में पहुंचकर आग से हुई क्षति का आकलन करने को कहा।