शाहबादः धुरियाई से पैदल निशान यात्रा लेकर पहुंचे मनोना धाम श्याम प्रेमी

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर । सोमवार को प्रातः सुबह 8रू00 बजे उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के शाहबाद स्थित ग्राम पंचायत धूरियाई से पैदल निशान यात्रा लेकर विश्व विख्यात चमत्कारिक जीवन धाम मनोना धाम श्री श्याम मंदिर आंवला बरेली के लिए जत्था रवाना हुआ। जिनका शाहबाद में रंजीत यादव के द्वारा फूल माला पहनकर स्वागत किया गया और रास्ते में भी जगह जगह स्वागत हुआ । बताते चलें कि यह श्याम प्रेमियों की टोली धुरियाई से मनोंना खाटू श्याम बाबा की निशान लेकर यात्रा शुभारंभ किया गया। विशाल यात्रा में धीर सिंह यादव , अनुज यादव, बाबू यादव, शिवम ,विजय, राजकुमार , राजू आदि ने यात्रा की।