Sonebhadra: पत्नी को लकड़ी की बेत से मारकर मृत्यु करने वाले आरोपी पति को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर आलाकत्ल बेत बरामद।

श्रवण कुमार:  दिनांक 31 मार्च को वादी राकेश पुत्र हरिनरायन उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम विश्रामपुर(कुडपान) थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र 18 वर्ष द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पिता हरि नरायन उर्फ मुन्ना अपनी पत्नी प्रमिला उम्र करीब 38 वर्ष को किसी बात को लेकर वाद-विवाद करते हुए लकड़ी के बेत से मारकर गम्भीर रुप घायल कर दिये जिससे मेरी मां प्रमिला देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-38/2024 धारा 304 भादवि का अभियोग हरि नरायन उर्फ मुन्ना के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा घटना में वाछिंत अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी दुद्धी व थाना प्रभारी बभनी को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में थाना बभनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त हरिनरायन उर्फ मुन्ना पुत्र रामअधार निवासी बिश्रामपुर, थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष को कूड़पान के जंगल से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद बेत बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।