लखनऊः समाज में शादी विवाद के निपटारे को भी एक संगठन बनें – ठाकुर

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। ऑल इंडिया सैन जी महासंघ ट्रस्ट की 199 बैठक डॉ श्री ओम की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा आयोजित जिसका संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधारी लाल सैन किया ।

बैठक में पारिवारिक समस्याओं के कारण समाज के अनेक परिवार पीड़ित है । उनके निवारण पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई
इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मनमोहन सिंह सेन ने कहा की सर्वप्रथम तो एकाकी परिवार होना ही परिवारों के विघटन का कारण बना है साथ ही बेमेल शादियां एवं आपसी तालमेल के अभाव के कारण परिवारों में तनाव की समस्या बढ़ रही है इनके निराकरण के लिए हम सबको मिलजुल कर कम से कम जिला स्तर पर एक ऐसी कमेटी का गठन कर उनके पारिवारिक मसलों को आपस में मिलजुल कर सुलझाने का प्रयास करना चाहिए जिससे समय और धन की बर्बादी को रोका जा सके और परिवार खुशहाल रह सके
ट्रस्ट के राष्ट्रीय संस्थापक एम एस ठाकुर ने कहा कि परिचय सम्मेलन तो समाज के द्वारा जगह जगह कराये जाते है लेकिन यदि उनके बीच कोई समस्या हो जाए तो उसको सुलझाने के लिए कोई संगठन नही है ।अब समय आ गया है की धन की बर्बादी को रोकने के लिए रिश्तो में आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भरत सिरसाठ धुले तथा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट श्री मति परमाला खोनडे धुले मनोनीत किया गया । और वह कमेटी पूरे राष्ट्र में अपनी छोटी-छोटी समितियां बनाकर के पारिवारिक समस्या, झगड़ों का निवारण करने का कार्य करेगी।

एडवोकेट रविंद्र बोरनारे ने कहा कि हम सब मिलजुल कर इन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत है और इसमें स्पेशली एक महिला सेल भी बनाई जाएगी जो की तलाक के कारणों का विश्लेषण कर परिवारों में आपसी तालमेल बिठा करके एक करने का प्रयास करेगी ।
श्री मति सीमा राउत ने कहा कि यदि माताये अपनी बेटियो सही सलाह दे तो ये समस्या बन्द हो सकती है।
राजकुमार गवली ने कहा मै ऐसे अनेक परिवारो को जानता हू जो ऐसी समस्याओ झूझ रहे है और कई परिवारो की ऐसी समस्या को मै निपटा चुका हू।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधारी लाल सैन ने कहा कि हमारा ट्रस्ट हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और नितें नए नए विचार विमर्श करते हुए समाज के उत्थान के लिए नए-नए प्रयास करता है और समाज से पिछड़े हुए लोगों को मुख्य धारा में लाने का प्रयास करता है और करता रहेगा
राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र कुमार सेन ने कहा की वर्तमान में आधुनिक चकाचैंन्ध के कारण परिवारों का विघटन हुआ है और हमें पाश्चात्य सभ्यता से हटकर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जीवित रखने का प्रयास करना चाहिए।

श्री मानगेराम सैन ने कहा यदि समाज मे ऐसे संगठन निष्ठा से काम करेगे तो बिना धन खर्च किए कम समय मे ये समस्या दूर की जा सकती है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्री ओम ने कहा कि हमें प्लानिंग के तहत अपने परिवार के लिए अपनी आमदनी का संतुलित बजट बनाकर के उसका एक हिस्सा स्वास्थ्य के लिए भी सेफ रखना चाहिए जिससे मानसिक और शारीरिक और रूप से परिवार का प्रत्येक सदस्य स्वस्थ रहे

इस अवसर पर अनेक भाईयो ने अपने अपने मत व्यक्त किए और कार्य को अति शीघ्र शुरू करने की सहमति दी।
इस मीटिंग निम्नलिखित ने भाग लिया। सी पी सिंह, ए के शर्मा , सुन्दर सिंह सैन, देवी प्रकाश सैन, राम बाबू श्री वास, सूर्या प्रताप ठाकुर, आर बी वर्मा सैन, दिनेश कुमार, केवल किशन फोतरा, दिलीप येसी, संगीता गवली, युवराज सेनदाने और लगभग तीस सदस्यो ने इस मीटिंग मे भाग लिया।