अमेठीः गेहूं के खेतों में लगी आग, जल कर राखः ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दबकर बच्ची की मौत

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। मंगलवार को दो थाना क्षेत्रों में लगी आग से किसानों की लगभग 12 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं चार लोगों के आशियाने आग की भेंट चढ़ गए। गौरीगंज के धारूपुर के सीवान में गेहूं के खतों में आग लगने की अफरातफरी में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से एक बच्ची की दबकर मौत हो गई। वहीं मुसाफिरखाना क्षेत्र में आग से जलकर चार लोगों के आशियाने खाक हो गए। दोनों स्थानों पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है। गौरीगंज के धारूपुर गांव के सीवान में किसान गेहूं की फसल की कटाई करवा रहे थे। इसी बीच अज्ञात कारणों से एक किसान के खेत में आग लग गई। आग लगी देख किसानों ने गुहार मचाया तो ग्रामीण दौड़ पड़े। वहीं घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गांव निवासी रियासत पुत्र मुंशीर, मुस्तकीम पुत्र आलिमरजा, आलमगीर व आलमनेवाज पुत्र श्रीपाल तथा श्रीराम पुत्र रामआसरे का लगभग छह बीघा गेहूं और लगभग छह बीघा खेत में गेहूं कटाई के बाद रखा भूसा जलकर राख हो गया। इसी दौरान पूरे विन्ध्या मजरे धारूपुर निवासी गफ्फार अपने खेत में गेहूं की कटाई करवा रहे थे। आग लगने के बाद वह अपनी ट्रैक्टर ट्राली से परिजनों को लेकर घर की तरफ निकले। लेकिन मेड़ों के बीच ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्राली में बैठी गफ्फार की 10 वर्षीय पुत्री जोया की ट्राली के नीचे आ जाने से ट्राली में दबकर उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया। इस संबंध में एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्राली पलटने से बच्ची की मौत हुई है। परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।