मीरगंज: मकान का छज्जा गिरने से दर्जन भर महिला पुरूष हुए घायल, मची अफरातफरी, चार गंभीर घायलों को इलाज हेतु भेजा जिला अस्पताल
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द में सुबह के समय एक घर में रखे वृद्धा के शव को देखने हेतु महिला पुरूषों के चढ़ने मकान का छज्जा भर भरा कर गिर गया जिससे करीव दर्जन भी बच्चे और महिला घायल हो गये। इस घटना से अफरातफरी मच गयी। तत्काल ही सभी घायलां को अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया वहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर करते हुए बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु उनके घर भेज दिया गया। वहीं एसएचओ कुंवर वहादुर सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर संवेदना जताते हुए उनका हालचाल लिया। फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।
हुआ यह कि मीरगंज के गांव कुल्छा खुर्द की रहने वाली 85 वर्षीय वृद्ध चमेली देवी पत्नी गेंदन लाल काफी समय से अपनी पुत्री के यहां जनपद रामपुर के शाहबाद में रह रही थीं। जिनकी वीमारी के कारण विगत 01 अप्रैल की रात्रि दौरान अचानक ही मौत हो गयी। जिनका शव मंगलबार की सुबह के समय उनके पैतृक गांव कुल्छा खुर्द उनके घर पर लाकर रखा गया। जिसे देखने हेतु तमाम बच्चे व महिलाएं पड़ोस के रहने वाले करन पुत्र लाखान के मकान की छत पर चढ़कर छज्जे पर बैठकर देख रहे थे कि उसी दौरान अचानक ही मकान का छज्जा भर भराकर जमीन पर गिर गया और साथ ही छज्जे पर बैठे बच्चे व महिलाएं मलबे के साथ गिर गये। जिसमें तकरीबन 11 बच्चे व महिलाएं काफी चोटिल हो गये। और मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने सभी घायलों अनीता व शीला पुत्री हर प्रसाद व शिवानी पुत्री ओम प्रकाश व अंजनी पुत्री पंचम व ऋतिक व कार्तिक पुतगण्र हरीश व सुमन व ज्योति पुत्री मंगल सिंह एवं उषा व प्रियल पुत्री राजेंद्र व ज्ञान वती पत्नी इतवारी को मलबे से निकाला और इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। सूचना पर मीरगंज कोतवाल कुंवर वहादुर सिंह भी मौके पर पहुंच गये। और सभी घायलों का हालचाल जाना। अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर घायल अनीता पुत्री हर प्रसाद व अंजनी पुत्री पंचम व ऋतिक व कार्तिक पुत्रगण हरीश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। और बाकी घायलों को उपचार के उपरांत उन्हें घर भेज दिया गया। जहां पर उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। बताया जाता है कि छज्जे पर बजन ज्यादा होने से यह हादसा हुआ। लेकिन गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।