शीशगढ़ः किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। क्षेत्र के किसानों की समस्याओ को लेकर आज मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक )ने ब्लाक शेरगढ़ में बैठक करने के बाद किसानों की समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम मीरगंज को दिया।बैठक में जिलाध्यक्ष तेजपाल गंगवार,मीडिया प्रभारी दानिश अख्तर,भारत भूषण शर्मा आदि थे।
ज्ञापन में किसानों ने खमरिया कच्चे बांध को पक्का बांध जल्द बनबाने की मांग की । किसानों का कहना है कि खमरिया बहगुल नदी पर किसान कल्याण समिति प्रतिवर्ष कार सेवा से कच्चे बांध का निर्माण करती है।जिससे क्षेत्र के 150 गाँवो के किसानों को फसल सिंचाई का लाभ होता है।पक्के बांध निर्माण से किसानों की प्रतिवर्ष बांध बनाने की समस्या से निजात मिलेगा।दूसरी समस्या जिला प्रशासन द्वारा खतौनीयों में जो अंश प्रमाण पत्र खुलबाए हैं।वह 60 प्रतिशत गलत हैं,उन्हें ठीक कराने की मांग की हैं।