बीसलपुर: बाइक फिसलने से शिक्षक हुआ घायल, बरेली के निजी चिकित्सालय में कराया गया भर्ती 

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। क्षेत्र के गांव चुर्रासकतपुर में मुख्य मार्ग पर सरकारी स्कूल के समीप चैसर हरदोपट्टी स्कूल को प्रातः शिक्षक खुर्शीद लिए जा रहे थे तभी अचानक एक बंदर मुख्य मार्ग पार कर रहा था। उसे बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई और बाइक पर सवार मुख्य मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक को बरेली के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है। शिक्षक खुर्शीद चैसर हरदोपट्टी के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।