बीसलपुर: भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव गजरौला, शिवनगर, इटौरिया, रामनगर, बढ़ेपुरा, दियोहना, पिपरैया, भूड़ा सेम नगर उर्फ पड़री, सुहास, पिपरिया भजा में जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनाने तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, किसान नेता देवस्वरूप पटेल, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीलीभीत आगमन के बाद जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हुई। गांव गांव में की गई नुक्कड़ सभाओं में अबकी बार 400 पार, तीसरी बार फिर मोदी सरकार, पीलीभीत सीट 4 लाख से पार जैसे नारे लगाए गए। भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जय श्री राम के नारों के साथ भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद का स्वागत किया और भारी बहुमत के साथ एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। अपने संबोधन में जितिन प्रसाद सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की सभी मतदाताओं के साथ जानकारी साझा की। किसान नेता देवस्वरुप पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ झंडा बैनर लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद को बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। इस समय किसान नेता देवस्वरुप पटेल भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। रात दिन वह ग्रामीण क्षेत्रों में ही गुजार रहे हैं।