बीसलपुर: जेठ ने छोटे भाई की बहू के साथ की मार-पीट, रिपोर्ट दर्ज

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। जेठ ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की विधवा के साथ गाली गलौज किया। विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला ने पीआरवी 112 को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी 112 ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाप बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बीसलपुर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी अखिलेश सिंह पत्नी स्व0 संजीव सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि प्रार्थिनी बीसलपुर तहसील में कार्यरत है पीड़िता के जेठ अमित सिंह आए दिन लड़ाई झगड़ा करते हैं। 30 मार्च की रात नौ बजे अमित व उनका बेटा अमन पीड़िता के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर बुरी तरह लाठी डंडों से मारपीट करते हुए जमीन पर पटक दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पीआरवी 112 को सूचना दी। पीआरवी 112 ने पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमित कुमार सिंह बेटे अमन के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।