रूद्रपुर: जिप अध्यक्ष रेनू गंगवार और सुरेश गंगवार ने कांग्रेस से कहा अलविदा

विधान केसरी समाचार

रूद्रपुर। कांग्रेस को जिले में एक और झटका लगा है। पार्टी में हो रही उपेक्षा के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति कांग्रेस नेता सुरेश गंगवार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गये त्यागपत्र में कहा है कि प्रदेश नेतृत्व और जिलाध्यक्ष द्वारा प्रदेश एवं जनपद में समय समय पर होने वाली बैठकों में उन्हें न बुलाकर उपेक्षा की जा रही है।

साथ ही यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अभी उनसे कोई चर्चा नहीं की गयी है। न ही उन्हें प्रचार कार्यक्रमों में बुलाया जा रहा है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जिले में कई स्थानों पर नुक्कड़ सभायें और जनसंपर्क कर रहे हैं। जिसकी सूचना उन्हें नहीं दी जा रही है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस में हो रही अपनी उपेक्षा के चलते वह इस्तीफा दे रहे है।  बता दें सुरेश गंवार वर्तमान में एआईसीसीसी पिछड़ा विभाग के ज्वाइंड कॉर्डिनेटर थे, इस्तीफा देने के बाद वह किस पार्टी का दामन थामेंगे इसके बारे में फिलहाल उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है।