रुद्रपुर: तराई क्रांति संगठन 2024 की प्रथम बैठक हुईं संपन्न
विधान केसरी समाचार
रुद्रपुर। आपको बता दे कि रुद्रपुर के वार्ड रविंद्र नगर में तराई क्रांति संगठन कार्यालय पर 2024 की पहली बैठक संपन्न की गई जिसमें समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के साथ और समाज के सभी मूलभूत मुद्दों को लेकर चर्चा की गई जिसमें सभी वर्गों के साथ लेकर चलना और बेरोजगारी,शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर जल्दी ही तराई क्रांति संगठन एक अभियान चलाएगा एवं संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री कमल श्रीवास्तव ने कहा की हम गरीब, दलित पिछड़ो के लिये लड़ाई लड़ेंगे साथ ही सगठन हर बर्ग केा साथ लेकर चलेगा।
गुड्डू सदाव और सुनील श्रीवास्तव ने कहां संगठन हर गरीब मजदूर हर बर्ग को साथ लेकर और हिन्दू मुस्लिम सिख इशाई सब आपस में भाई भाई,के नारे को तराई क्रांति संगठन कायम रखेगा।
इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव,सौरभ गंगवार,गोपाल सिंह गौतम,किशन गंगवार,अमन सिंह,सुनील श्रीवास्व,विजय कुमार,विकास ग्रोवर, रॉबिन विश्वास,बेला मंगल सिंह,जमील अहमद,शादाब गुड्डू, रामबाबू,हरविंदर सिंह खैरा,अंजू कुमारी आदि संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।