बीसलपुर: पूर्ण बहुमत से फिर सत्ता में आएगी बीजेपी- सचान

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। पीलीभीत लोकसभा सीट के घोषित बीजेपी प्रत्याशी एवंप्रदेश के लोक निर्माणमंत्री जितिन प्रसाद को जीतने के लिए उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्रीराकेश सचान ने किसान नेता देव स्वरूप पटेल के साथ ग्राम बड़ा गांव में व्यापक जनसंपर्क कर जनसभा को संबोधित किया।

ग्राम बड़गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर है, केंद्र में पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कर्यकाल की ताजपोशी होना निश्चित हैं। पार्टी का नारा इस बार 400 के पर हर हालत में लक्ष्य को हासिल करेगा। इस चुनाव में पीलीभीत की जीत यहां का एक इतिहास लिखेगी। भाजपा प्रत्याशी स्वच्छ छवि के हैं वचपन से ही इस क्षेत्र से उनका आना जाना लग रहा है। उनके पूर्वजों का रिश्ता इस क्षेत्र से पहले से ही बना हुआ था इसलिए इस चुनाव में उन्हें भारी मतों से जीतने के लिए सभी को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। चुनाव जीतने के बाद जितिन प्रसाद जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। जनता की समस्याएं लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हल करवाएंगे। जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता डॉक्टर रत्नेश गगवार, राकेश गंगवार, पप्पू अंसारी, यशवंत पटेल, वीरेंद्र शर्मा, चंद्रपाल, दिनेश शर्मा, प्यारेलाल सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।