बीसलपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर पोश मकान में लगी आग, हजारों का सामान जलकर हुआ रहा

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमर करोड़ निवासी नन्हे लाल पुत्र श्यामलाल ने बताया कि उनके घर में देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा बिस्तर कपड़े, चारपाई आना सहित हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना गांव वालों को मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीण के घर में आग लगने से ग्रामीण काफी परेशान दिखाई दे रहा है। आग लगने की सूचना ग्रामीण ने तहसील प्रशासन को दे दी। तहसील प्रशासन ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।