बीसलपुर: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर 5 लाख 80 हजार रुपए की ठगी
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीसलपुर पुलिस ने आधा दर्जन (तीन नामजद व तीन अज्ञात) लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव मुसेली निवासी जानेआलम पुत्र कल्लू शाह ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए। शिकायती पत्र में बताया है कि उसके परिचित लियाकत अली पुत्र यकीन शाह, राशिद अली पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम लाड़पुर, उस्मानपुर थाना हाफिज गंज बरेली ने बताया कि उनका पुत्र आसिफ फौजी है और हम लोगों की सरकारी नौकरी लगवाते हैं और उसने आसिफ फौजी से बात कराई। फौजी ने कहा कि रुपए दे दो नौकरी लगवा देंगे और शिक्षा संबंधी कागजात लेकर दो माह में नौकरी लगवाने को लेकर राशिद ने अपने बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाता संख्या 31930360931 में दिनांक 16 अगस्त 2021 को समय 10.07 पीएम पर 50 हजार रुपए, 10.08 पीएम पर 25 हजार रुपए दिनांक 17 अगस्त 2021को 8.52 पर 50 हजार, 10.20 पीएम पर 25 हजार, दिनांक 8 सितम्बर 2021 को 7.56 पीएम पर 50 हजार, दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को 3 लाख 80 हजार धोखाधड़ी करके अपने बैंक खाते में कुल रकम 5 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए और पीड़ित को स्वास्थ्य विभाग का एक नियुक्ति पत्र बनाकर दे दिया और लियाकत अली ने कहा कि दो माह में तुम्हारे बेटे की सरकारी नौकरी लग जाएगी। दो माह बाद जब नौकरी नहीं लगी तो लियाकत व राशिद से नौकरी के लिए कहा तो टाल-मटोल करने लगे और फर्जी नियुक्ति पत्र धोखाधड़ी करके बापस ले लिया। बार बार पैसे का तगादा करने पर ठग भड़क गए और दिनांक 28 अगस्त 2024 को दिन में 11 बजे लियाकत व राशिद तीन अज्ञात बदमाशों को लेकर पीड़ित के घर पहुंचे और जान से मारने की नियत से नीचे गिराकर गला घोंटने का प्रयास किया। बोले कि हमने हजारों लोगों को ठगा है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी लोग जमा हो गए और बीच-बचाव किया। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उक्त घटना की शिकायत बीसलपुर पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीसलपुर पुलिस ने लियाकत अली पुत्र यकीन शाह, राशिद अली पुत्र लियाकत अली, आसिफ फौजी पुत्र लियाकत अली व तीन अज्ञात सहित छह लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।