बस्ती: ईद के मौके पर मुसलमानों ने मस्जिद व ईदगाहों मे अदा की नमाज
विधान केसरी समाचार
1बस्ती। गुरुवार को मुसलमानों ने ईदुल फितर के मौके पर लालगंज थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों में नजाम अदा कर सभी ने शिकवे गिले भुला कर मुत्तहिद होकर और ईद पर झूमते हुए नमाजी सेवइयां खाकर एक दूसरे से मुसाफा कर धूम-धाम से ईद मनाते हुए और सबके साथ मिलजुल कर रहने की रब से दुआ मांगी ।
आपको बताते चले कि ईद के मौके पर सभी मुस्लिम भाई सुबह उठ कर नहां धोकर नये कपड़े पहनकर खुशबु लगा कर अल्लाह को याद करते हुए मस्जिद की तरह अपना रुख कर पहुंचते है। और वहां पर पहुंच कर ईदुल फितर की नमाज अदा करते है। जिसे ईद कहते हैं । इस अवसर पर सभी लोग सारे शिकवे गिले भूला कर एक दूसरे से मुसाफा कर गले मिलते हैं ।और अल्लाह रब्बुल इज्जत से सबको मिलजुल कर रहने और मुल्क में अमनों शांति की दुआ करते हैं ।छोटे-छोटे बच्चे भी एक दूसरे से गले मिलते हैं और सेवइयां खाकर एक दूसरे को ईदी का नजराना देते हुए मुबारकबाद देते हैं ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ई. अरविन्द पाल ने नगर पंचायत बनकटी के मुस्लिम भाइयों और और समस्त देशवासियों को ईद की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
ईद की नमाज पढ़ने के लिए आए मुस्लिम भाइयों में तौफीक अहमद, दिलशाद अहमद, मोहम्मद हाशिम, शाहआलम, जैस मोहम्मद, वकील अहमद, मोहम्मद वसीम, जलालुद्दीन, अमीन,साकिब,आरिफ,सद्दाम, बेलाल अहमद, रज्जाक अहमद आदि लोगों ने नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर मुसाफा किया।और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।