मेरठ: किशोरपुर कंपोजिट विद्यालय के नव शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया गया    

 

विधान केसरी समाचार

मेरठ/मवाना। कंपोजिट विद्यालय किशोरपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऋषिपाल मलिक, नोडल शिक्षक संकुल सौरभ, किसान यूनियन मंडल अध्यक्ष अनिल चिकारा, आदि की उपस्थिति में विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2023-24 का वार्षिक दिवस मनाया गया। बच्चों को परीक्षा फल (रिजल्ट) वितरण, पुरस्कार एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती रितु चैधरी (मंडल उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन) की ओर से ऋषिपाल मलिक ने सम्मानित अभिभावकों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए अभिभावकों से अपील की अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय में भेजे और जो अभिभावक कक्षा 8 के बाद अपने बच्चों को 9 क्लास अंग्रेजी माध्यम से कराना चाहते हैं। उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की नयी शिक्षा नीति के अनुसार कृषक इण्टर कॉलिज में लगभग रुपये 2000ध् मात्र पूरे वर्ष के खर्च में पढ़ा सकते हैं, वेसे तो यह सुविधा कक्षा 6,7,8 में मात्र लगभग 50ध् रुपये पुरे वर्ष के खर्च पर अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक अजय कुमार शर्मा, विनोद कुमार, संतोष गोंड, शैली यादव, बीनापाल, और सैकड़ों सम्मानित ग्रामवासियों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे।