मथुरा: वोट डारवे जानौं हैं…चुनाव का पर्व – देश का गर्व

 

विधान केसरी समाचार

मथुरा।  स्वीप मथुरा द्वारा मुख्य विकास अधिकरी एवं स्वीप नोडल अधिकारी मनीष मीना के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दूरदर्शन मथुरा द्वारा 26 अप्रैल को मतदान की अपील करते हुए पपेट शो “वोट डारवे जानौं हैं“ शूट किया गया।

पपेटस शो का लेखन डॉ अनीता मुदगल, स्वर – डॉ अनीता मुदगल ध् ललित मुदगल, पपेटस सज्जा और संचालन में गुरूप्यारी संत्सगी, सीमा यादव और सूत्रधार की भूमिका में प्रो. पल्लवी सिंह रही। इस पपेट शो का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान वाले दिन घर से निकल वोट डालने के प्रेरित करना है साथ ही साथ स्थानीय क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करना है। स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह व डीएमएलटी मनीष दयाल ने कहा कि जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के द्बारा आम जनमानस को शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदान की महत्वता और मतदान दिवस की भूमिका से अवगत कराया जा रहा है। कार्यक्रम में टीम स्वीप से स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह, डीएमएलटी मनीष दयाल, डॉ दीनदयाल, गुरूप्यारी संत्सगी, सीमा यादव, डॉ अनीता मुदगल उपस्थित रहे।