मैनपुरीः धूम धाम से मनाई गई ईद ,अमन व चैन की मांगी दुआ
विधान केसरी समाचार
कुरावली। ईद के पर्व को बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ शांति पूर्वक मनाया गया। बड़ी संख्या मे ईदगाह पहुंचे नमाजियो को हाफिज असलम रजा द्वारा नमाज अदा कराई। ईदगाह पर न पहुंचने बाले नमाजियो ने कब्रस्तान व चैपाल बाली मस्जिद पर नमाज अदा कर मुल्क मे अमन चैन की दुआ मांगी। तथा नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
रमजान माह समाप्त होने के बाद ही ईद का त्यौहार शुरू हो गया मुस्लिम सामुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई स और मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ नवीन वस्त्र धारण करके पाक साफ स्थिति में नगर के गंगापुर स्थित ईदगाह पर पहुंची स जहां नियत समय पर जामा मस्जिद के इमाम हाफिज असलम रजा ने नमाज अता करके अमन चैन की दुआ मांगी स इसी तरह भारी भीड़ के कारण दरगाह स्थित मीरा जी की मजार पर भी काफी लोगों को कारी मोहम्मद मुजीव, चैपाल बाली मस्जिद पर हाफिज हाशीम ने नमाजियो को नमाज अदा कराई स तत्पश्चात आला अधिकारियों की चाक चैबंद व्यवस्था मैं मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ अपने-अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करने लगी स तभी रास्ते में हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक बाद भी देते जा रहे थे स अंत में अपने-अपने आवास पर पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने चहेतोको मिष्ठान आदि भी वितरण कर मुबारकबाद दिया स इस तरह शाम तक ईद मुबारकबाद का दौर चला रहा तथा अपने-अपने घरों में पारिवारिजनों के साथ बैठकर शौहाद पूर्वक ईद मनाई गई ।