प्रतापगढ: खपरैल मकान में लगी आग से दो भाइयों की गृहस्थी जलकर राख

विधान केसरी समाचार

कोहड़ौर/प्रतापगढ़। जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौली गांव में सुबह सुनील यादव और रंजीत यादव के खपरैल मकान में अचानक आग लगने से बिस्तर, कपड़ा व अनाज समेत गृहस्थी जलकर राख हो गयी। आग लगने के दौरान मकान में ताला बन्द था और सभी लोग खेत पर काम करने गये थे। मकान से धुंआ उठता देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जब तक ग्रामीण ताला तोड़कर आग पर काबू पाते तब तक आग बढ़ती चली गयी और देखते ही देखते मकान में रखा अनाज, कपड़ा व बिस्तर समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने की सूचना पर डायल-112 व कोहड़ौर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पास के गड्ढे में भरे पानी व ट्यूबेल से पानी लेकर ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया। लगभग आधे घण्टे बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने आग को पूरी तरह बुझाने में सफलता प्राप्त की। कुछ लोगों का कहना था कि चूल्हे की चिंगारी से आग लगी तो वहीं कुछ ग्रामीणों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गृह स्वामी से नुकसान के बाबत जानकारी लेने के साथ ही नुकसान का आकलन किया।